मुजफ्फर नगर, जून 4 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने पकडे गए चोरों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। शहर कोतवाली के गांव पीनना निवासी गौरव मलिक की डेयरी से चोरों ने इनवर्टर आदि सामान के साथ सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर लिया था। शहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोपेड पर जा रहे चोर कर्ण निवासी गांव जडौदा थाना मन्सूरपुर व कृष्णा निवासी गांव नगलाताशी थाना ककंरखेडा मेरठ हाल निवासी गांव नरा थाना मन्सूरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से पीनना से चोरी किया डीवीआर व बैट्रा बरामद किया है। इसके अलावा चोरों ने 15 दिन पूर्व मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव संधावली में क्रिकेट ग्राउंड केंटीन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस चोरी के तीन बैट्रे उनसे बरामद किए गए है। पुलिस ने चोरों का चालान कर दिया है।...