सहारनपुर, जुलाई 22 -- नागल। रविवार रात बडूली स्थित टावर पर चोरी करने आए दो चोरों को टावर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से चोरी के समान सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। बडूली में इण्डस कंपनी लिमिटेड का टावर है। रविवार रात दो व्यक्ति शोल्डर रूम की खिड़की तोड़कर बैटरे चुराने का प्रयास करने लगे तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर विक्रम सिंह को कुछ आहट मिली तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण टावर की और दौड़े तथा नोजली दनियालपुर निवासी तारीक व मसरूर को पकड लिदि तथा सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...