सीतापुर, जुलाई 4 -- सीतापुर। थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा चोरी व नकबजनी जैसी घटनाओं के पंजीकृत अभियोगों में प्रकाश में आये शातिर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया। पुलिस ने बताया कि तोताराम पुत्र कामता प्रसाद और कृपाशंकर पुत्र मिश्रीलाल को कोडवाधमधमपुर चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जामातलाशी से चोरी का 48 हजार रूपये, दो अदद कमर पेटी, तीन जोड़ी पायल, हथफुल सफेद धातु, दो अदद नथूनी, एक अदद मांग टीका पीली धातु तथा एक तंमचा के साथ कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। में बताया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ पिछले सप्ताह सर्वेश मेडिकल वाले के मकान से तथा तीन महीने पहले सिकरोहर कला में लेखपाल के घर से गहने व नगदी चोरी किये थे, नगदी तथा आभूषण इन्ही चोरियों से संबंधित है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तोताराम उपरोक्त शातिर एवं ...