उन्नाव, जनवरी 22 -- उन्नाव। असोहा थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर दरसवां गांव के पास दबिश देकर दो चोर को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। लखनऊ थाना बंथरा के टूंडीखेड़ा गांव निवासी अभय पुत्र कृष्ण पाल यादव व असोहा थाना क्षेत्र के पड़वाखेड़ा मजरा दरसवां गांव निवासी शिवम पुत्र शिव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के दो ई-रिक्शा बैट्रा बरामद किया है। आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया। यहां कोर्ट आदेश पर पुलिस उन्हें जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...