नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । नालेज पार्क कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सात बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हापुड़ के शिवदयालपुरा मोहल्ला निवासी जावेद व मेरठ थाना इंचौली निवासी मिठेपुर के मनोज कुमार सागर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को नालेज पार्क थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव के रेलवे अंडरपास के पास बने खंडहरनूमा कमरे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइक बरामद हुई, जिनमें फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों शातिर अपराधी है। जो एनसीआर में रैकी कर दो पहिया वाहन (विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल) चोरी करते हैं। जावेद के खिलाफ दादरी, बीटा दो, न...