गंगापार, अप्रैल 10 -- तिलई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र की पुलिस को गश्त के दौरान शिटकहवा में एक युवक बाइक के पार्ट्स के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद इरफान पुत्र इरशाद उर्फ लाहा बताया और बताया कि वह मोहल्ला नई बाजार, थाना सोरांव बताया। पुलिस की पूछताछ में इरफान ने कबूल किया कि उसने 27 मार्च को मऊआइमा के अलीवृसिंहपुर क्षेत्र से सरवरी बानो पत्नी कयाम उद्दीन, ग्राम रामपुर परुआ, थाना मान्धाता की बाइक चुराई थी। पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त बाइक बरामद की। इरफान ने यह भी स्वीकार किया कि उसने प्रतापगढ़ से एक और बाइक चोरी की थी, जिसे पुलिस ने उसके निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...