सहारनपुर, जनवरी 22 -- पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को ग्राम अहमदपुर निवासी बलबीर सिंह पुत्र बाबू चंद के घर में हुई चोरी तथा उसी दिन ग्राम सलेमपुर निवासी अमित सैनी पुत्र रमेश सैनी की दुकान का शटर उखाड़कर की गई चोरी के मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों तनवीर पुत्र मुस्तकीम एवं सादीन पुत्र शब्बीर, दोनों निवासी ग्राम सलेमपुर थाना सरसावा, को ग्राम इब्राहीमी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक रेहड़ा साइकिल, दो लोहे के गार्डर, एक ग्राइंडर, एक लोहे का हथौड़ा, एक बोल्ट खोलने की चाबी तथा घटन...