गिरडीह, मई 13 -- बिरनी। प्रखण्ड के बरमसिया एवं पलौंजिया बाजार में पीने के पानी की समस्या होने के बाद भी विभाग के अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है। बरमसिया एवं पलौंजिया बाजार में एक-एक चापाकल है जिसके भरोसे पूरे बाजार के लोग निर्भर हैं। वहीं पलौंजिया बाजार में जल स्तर नीचे रहने के वजह से लोगों के घरों का बोरिंग भी सुख गया है जिस वजह से लोग सुबह शाम अपने घरों के लिए चापाकल से पानी लेकर जाते हैं। वहीं बरमसिया में जो एक चापाकल था वह पिछले एक महीने से खराब पड़ा है जिस वजह से बाजार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरमसिया चौक पर ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत करोड़ रुपये की लागत बनाई गई जलमिनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। संवेदक का कहना है कि स्थानीय मुखिया की लापरवाही से कारण जलमिनार बन्द पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मुखिया का ...