मुरादाबाद, मई 30 -- थाना डिलारी पुलिस ने शुक्रवार को दो चरस तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव चांदखेड़ी निवासी बारिश डेढ़ किलो, नगर पंचायत ढकिया, निवासी अकमल लगभग डेढ़ किलो चरस लेकर चौराहे पर घूम रहे थे ,तभी गश्ती पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए आरोपियों को दबोच लिया। थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियो के पास से लगभग 3 किलो चरस बरामद हुई है,वारिस और अकमल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया,जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...