कोडरमा, मई 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा काली मंडप के पास विनय राणा(पिता जयप्रकाश राणा) व मथुरा राणा(पिता बोधी राणा) के खपरैल घर में रविवार को अचानक आग लग गई। इसमें घर में रखे कपड़ा, अनाज, लकड़ी, पुहाल समेत लाखों रुपए सामान जलकर राख हो गये। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग के पहुंचने के एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...