फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 11 -- फर्रुखाबाद,कार्यालय संवाददाता। गंगा का कटान तेजी केसाथ दिलीप की मड़ैया गांव में शुरू हो गया। गुरुवार की रात दो मकान गंगा के कटान से पानी में समा गए। 15 मकानों पर कटान का खतरा मंड़राने लगा है। इससे ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है। रात में जागकर ग्रामीण कटान पर नजर रखे हुये हैं। दिलीप की मडैया गांव में 40 मकान थे जिसमें 15 मक ान पहले ही बाढ़ के दौरान गंगा में समा गये। इससे यह लोग दूसरे सुरक्षित स्थान पर चले गए। अब जब गंगा का पानी कम हुआ है तो कटान ने जोर पकड़ लिया है। इससे ग्रामीणाों की बेचैनी बढ़ गयी है। रात में कुनदीप और अजीत के मकान गंगा के कटान से पानी में समा गए। हालंाकि पहले ही कटान को देखते हुये ग्रामीणों ने अपने सामन को सुरक्षित स्थान पर पहंुचा दिया था। मेहनत से बनाये गये मकान के कटने से ग्रामीणों और उनक...