मधुबनी, जनवरी 30 -- बिस्फी, निप्र। बेनीपट्टी में अलग अलग जगहों पर चोरी की तीन घटनाएं हुई है। जिसमें हजारों की संपत्ति चोरी होने की बात कही जा रही है। बेनीपट्टी के असलम चौक के निकट एक निजी मोबाइल टॉवर का बक्सा खोलकर उसमें रखे 24 बैटरियों को चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने बैटरी चोरी से पूर्व अलार्म सिस्टम वायर और करंट सप्लाई वायर को काट दिया था। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। कंपनी का टेक्नीशियन कमलेश सिंह ने बताया कि सुबह में स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना दी। देखा तो तीन लेयर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले को लेकर कमलेश सिंह द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। दूसरी ओर धकजरी के नव टोली में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोर सुशील झा के घर का दीवार फांद अंदर...