वाराणसी, जून 19 -- पिंडरा, संवाद। सुरही (फूलपुर) में बुधवार देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। दोनों जगहों से नगदी और जेवर समेत करीब 37.5 लाख के माल पार हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हालांकि चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। गांव निवासी जगदीश सिंह के घर पर चोरों ने बुधवार रात धावा बोला। मुख्य द्वार पर लगे बल्ब को निकाल दिया। इसके बाद दरवाजा चांड़कर अंदर घुसे। घर में सो रहे परजिनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर तीन कमरों में रखीं अलमारियां तोड़कर 20 हजार नगद समेत सोने चांदी के 25 लाख के आभूषण ले गए। पड़ोसी सत्यप्रकाश के मकान की खिड़की का ग्रिल काटकर मकान में घुसे। कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से बंद कर दिया। मकान से 20 हजार नग...