आजमगढ़, जनवरी 13 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सोमवार की रात अगल-अलग स्थानों पर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव में और दीदारगंज थाना क्षेत्र के उबारसेरपुर गांव में घर में घुस कर चोर 13 लाख से अधिक का जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। घटना की सूचना मिलने पर दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से जांच कर रही है। सरायमीर थाना क्षेत्र असाढ़ा गांव निवासी प्रकाश यादव के परिजन सोमवार की रात भोजन के बाद सो गए। रात में चोर घर के पीछे की दीवार फांद कर छत पर चढ़ गए और सीढी के रास्ते घर में उतर गए। कमरे में सो रहे लोगों के दरवाजा में बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे को खंगाल दिया। सोने-चांदी के करीब तीन लाख के जेवर, आठ हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग सोमवार की सुबह उठे तो घटना ...