लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना व बीबीडी थाना क्षेत्र में दो घरों से चोरों ने जेवर, नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। दोनों पीड़ितों ने अपने संबंधित थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशियाना के सेक्टर-एम स्थित अंसल ऑर्चिड ग्रीन के पीछे निवासी करने वाली संध्या निरंजन ने बताया कि वह 17 जून को परिवार के साथ बाहर गई थी। घर वापस आई तो सामान बिखरा मिला। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने जेवर नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बीबीडी के पपनामऊ निवासी दयाशंकर गोस्वामी ने बताया कि पांच जुलाई की रात चोरों ने उनके घर से जेवर, 87700 की नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। इस बाबत उन्होंने थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्ट...