बरेली, मई 29 -- बड़ागांव चौकी के गांव पिपरिया उपराला में चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। गांव के सुबोध कुमार ने बताया कि वह बच्चों के साथ ससुराल गया था। मंगलवार की रात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ लिया और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, 50 हजार रुपये व एक मोबाइल चुरा ले गए। सूचना पर घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उसी रात को आंचल चौहान के घर में भी चोरों ने संदूक की कुंडी उखाड़ दी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, 15 हजार नकद तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट भी ले गए। रात में ही चोर ओमकार के खेत में कागजात आदि फेंककर भाग गए। बड़ागांव चौकी पर चोरी की तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...