आगरा, फरवरी 16 -- कस्बा के मोहल्ला महाराणा प्रताप नगर में बीती रात चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात समेत लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। अमांपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में महाराणा प्रताप नगर निवासी शीलेन्द्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह ने बताया कि वह 15 फरवरी की रात 8 बजे परिवार सहित कासगंज शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर ताला लगा था। सुबह घर लौटे तो सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है। चोर उनके घर के मैन गेट का ताला तोड़कर अलमारी, बक्सा आदि में रखे साढ़े चार लाख रूपये नकद, 20 ग्राम का सोने का हार, 60 ग्राम की आठ ...