लखीमपुरखीरी, जून 1 -- खैरहनी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए करीब 16 लाख रुपये के जेवरात और 95 हजार रुपये नकद पार कर दिए। वारदात की जानकारी परिजनों को सुबह उस वक्त हुई जब वे सोकर उठे और देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। सामान अस्त-व्यस्त है। पहली घटना निघासन थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव निवासी शारदा प्रसाद पुत्र छोटेलाल के घर की है। परिजन छत पर सो रहे थे, इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी में रखे करीब 95 हजार रुपये नकद व 8 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे शारदा प्रसाद जब नीचे उतरे तो घर का दरवाजा खुला पाया। सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल पत्नी आरती को सूचना दी, जिसके बाद पूरे परिवार को चोरी की जानकारी हुई। दूसरी घटना खैरहनी गांव की ही ग्राम प्रधान के दे...