सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नगदी व जेवर समेत करीब लाखांे का माल चोरी कर ले गये। कोतवाली देहात के कृष्णा ग्रीन सिटी निवासी मुलायम यादव के घर में अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और नगदी सहित सहित जेवर आदि सामान चुरा लिया। इसके बाद पड़ोस के आदित्य कुमार के घर में घुसकर नगदी व जेवर पार कर दिया। पीड़ितों ने रात में जब कमरे का दरवाजा खुला पाया और सभी सामान बिखरा पड़ा देखा तो नगदी व जेवर गायब मिले। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विमल गौतम ने बताया कि जांच की तहरीर नहीं मिली है, सूचना मिली थी जाँच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...