लखीमपुरखीरी, जून 30 -- थाना क्षेत्र के गांव देवकली के घोसियाना में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पक्की दीवार काटकर हजारों की नगदी और लाखों की कीमत के आभूषण चोर चुरा ले गए। घोसियाना निवासी नजीर अहमद ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मकान की पीछे की पक्की दीवार काटकर घर में घुस आए। कमरे में रखे आलमारी का लॉकर काटकर उसमें रखी एक लाख रुपए की नगदी व लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। गांव के अलताब के घर को चोरों ने निशाना बनाया। कमरे की पीछे की दीवार काटकर कमरे में घुस गए आलमारी व बक्से का ताला काटकर उसमें रखे तीस हजार रूपए नगदी लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गए। अलताब ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण कुछ लोग घर के बाहर व छत पर सोए हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...