मोतिहारी, जून 13 -- केसरिया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिजीरपुरा पंचायत के खाप गोपालपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोरों ने इस घटना में दो घरों को निशाना बनाया है। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जाता है कि खाप गोपालपुर के उमेश सहनी व जयलाल सहनी के घर में चोरी हुई। पीड़ित व्यक्ति उमेश सहनी ने बताया कि झोपड़ीनुमा घर में अज्ञात चोर घुसकर करीब बीस हजार नकद व करीब दो लाख का जेवर सहित अन्य समान चोरी कर लिये हैं। वहीं जयलाल सहनी के घर से करीब 15 हजार नकद सहित जेवर चोरी की गई है। चोर घर में रखे पेटी को कुछ दूर खेत में छोड़ भाग निकले। उसमें रखा सामान को अपने साथ लेते गये। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...