बहराइच, जून 19 -- बहराइच, संवाददाता । दो थानों के अलग अलग गांवों में चोरो ने ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातें कर दहशत फैला दी है। चोर दोनों घरों से लगभग पांच लाख की सम्पत्ति चोरी कर ले गए है। रिसिया संवाद के अनुसार थाने के पटना घुड़ियारी के मजरे रसूल पुर में राज रानी पत्नी गजराज के घर की दीवाल में सेंध लगाकर बुधवार रात घुसे चोरों ने कमरे में रखे बक्शा कोमतोड़कर सात हजार नगदी, सोने चांदी के जेवर, कपड़े, झाड़ू आदि सब कुछ सामान उठा ले गए है। यह घटना तब हुई जब सभी सोए हुए थे। तेजवापुर संवाद के अनुसार हरदी थाने के वीरशाहपुर गांव में मंगलवार की रात लगभग दो बजे के आसपास कुन्नू तिवारी पुत्र वैजनाथ तिवारी के घर में चोर घुस गए। चोरो ने लगभग नगदी समेत जेवरात सहित डेढ़ लाख की सम्पत्ति उठा ले गए। पीड़ित ने बुधवार सुबह थाने में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने ...