बरेली, जुलाई 18 -- फतेहगंज पूर्वी। बदमाशों ने दो घरों में नकब लगाकर लाखों की चोरी की। दोनों पीड़ितों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव भदपुरा निवासी पप्पू शर्मा और राजपाल ने बताया कि गुरुवार रात में उनके घर में चोरों ने पीछे की दीवार काटकर जेवरात और नगदी चोरी कर ली। सुबह जागने पर उन लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गांव में पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कोई जानकारी प्राप्त हुई है। दोनों लोगों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पप्पू शर्मा के घर में कमरे की दीवार काटकर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। वही राजपाल के घर में दरवाजे से घुसकर चोरों ने जेवरात सहित देशी घी और बर्तन भी चोरी कर लिए। शाम को थाने पहुंचकर दोनो लोगों न...