फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 12 -- फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा और कादरीगेट थाना क्षेत्र में दो घरों में आग से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मऊदरवाजा के अर्रा पहाड़पुर में रवि उर्फ अमित के घर पर गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैस लीक होने से घर में आग लग गई। इससे घरेलू सामान जल गया। आसपास के ग्रामीणों ने फैल रही आग पर काबू पाया। जानकारी पर पुलिस की टीम पहुंच गई। रविवार की रात गैस सिलेंडर बंद करना भूल गये थे जिससे गैस लीक होने से घटना हो गई। उधर लिंजीगंज तिराहे पर मूंगफली विक्रेता की घर में ही दुकान है। रात में उसके घर पर किसी तरह से आग लग गयी। आग से उसका हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...