लखीमपुरखीरी, मार्च 19 -- गोला गोकर्णनाथ। रेहरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। ग्राम मूडा गालिब में अज्ञात कारणो के चलते सोमवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे संतोष पाल पुत्र डालचंद के घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। संतोष पाल ने बताया कि आग लगने से अलमारी, साइकिल, एक सौर ऊर्जा पैनल, डबल बेड, तखत, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, छह कुंतल गेहूं ,एक जोड़ी सोने के कुंडल, झाले ,चांदी की पायल, 23 हजार रुपये की नकदी ,सोने का माला ,एक छत पंखा,एक फर्राटा पंखा सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद विकराल रूप ले चुकी आग की चपेट में पड़ोसी विनोद कुमार पुत्र दाताराम का मकान आ गया। जहां चार कुर्सी, मेज, चारपाई दो गद्दे, राशन का सामान ज...