मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । दो अलग-अलग स्थानों पर बर्निंग की हुई दो दुर्घटना में 2 लोग झुलस गए। झुलसे दोनों युवकों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अरगड़ा रोड निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार घर में गर्म पानी गिर जाने से बुरी तरह झुलस गया। वहीं सुंदरपुर निवासी 52 वर्षीय नरेश महतो भी शरीर पर गर्म दूध गिर जाने के कारण झुलस गया। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...