बगहा, फरवरी 18 -- रामनगर। नगर में सोमवार को सड़कों पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। जिसमें छोटे बड़े वाहन फंसे रहे। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी व जवानों ने यातायात की कमान संभाल ली। पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंबेडकर चौक, अस्पताल मोड़, त्रिवेणी नहर चौक, प्रखंड कार्यालय रोड, रैली बाजार आदि जाम के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहे। घंटों वाहन इस जाम मे फंसे रहे। सड़क अतिक्रमण को जाम का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अतिक्रमण से सड़के सिकुड़ गई है। जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के लिए कम जगह बचती हैं। जिससे ट्रैफिक बढ़ते ही जाम की स्थिति बन जाती हैं। लोग घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर है । वही अतिक्रमण के साथ साथ सड़कों पर सब्जी फल एवं ठेले पर सामानों की बिक्री करने वालों का भी कब्जा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...