देहरादून, नवम्बर 29 -- डोईवाला संवाददाता। लखनऊ से देहरादून शाम 5:00 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट शाम 7:10 पर 2 घंटा 10 मिनट की देरी से पहुंची। देहरादून ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि दिन में एकमात्र लखनऊ से आने वाली फ्लाइट ऑपरेशनल कारण से ही देरी से देहरादून पहुंची है। बता दें कि देहरादून से पूरे दिन भर में 18 से 20 फ्लाइट रोज आती है और यात्रियों को उतारने के बाद दूसरे शहरों की यात्रियों को लेकर उड़ान भर जाती है। इसमें प्रमुख शहर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु ,कोलकाता, पुणे ,हैदराबाद लखनऊ मुख्य शहर हैं। इसके अलावा कुल्लू और जयपुर भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...