दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। छात्र की हत्या के विरोध में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में मंगलवार को दो घंटे तक इलाज ठप कर दिया। मुख्य प्रवेश द्वार को ट्रॉली से जाम कर वे वहां बैठ गए। इस दौरान करीब एक दर्जन गंभीर मरीजों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस दौरान मरीजों को लेकर करीब एक दर्जन एंबुलेंस वहां पहुंचीं। सुरक्षा कर्मियों ने परिजनों को बताया कि अन्दर प्रवेश नहीं किया जाने दिया जा रहा है। इधर इमरजेंसी विभाग में दर्जनों छात्रों की ओर से उत्पात मचाए जाने के कारण वहां इलाजरत मरीज और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। ट्राइज एरिया भी इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई। वहीं इमरजेंसी के बाहर जुटे मरीज के परिजनों को सुरक्षा कर्मियों ने वहां से खदेड़ दिया। पुलिस की ओर से बल प्रयोग करने के बाद इमरजे...