बस्ती, अक्टूबर 7 -- बस्ती। विद्युत उपकेंद्र अमहट से निर्गत एसबीआई फीडर सोमवार शाम लगभग दो घंटे तक बंद रहा। 2000 से ज्यादा घरों व दुकानों की बिजली गुल रही। इस दौरान जनता होटल के पास रोड को क्रास कर रहे खुले तार की जगह एबी केबल लगाया गया। देर शाम को केबल बदलने की कार्रवाई के दौरान पंडालों व सड़क पर बिजली गुल रही। जेई अमहट ने बताया कि जनता होटल के पास रोड क्रास कर रहा खुला तार काफी नीचे था। मूर्ति विसर्जन के दौरान इससे खतरा हो सकता था। समस्या को संज्ञान में लेकर खुले तार की जगह एबीसी लगाने का निर्णय लिया गया। इसी काम के लिए एसबीआई फीडर पर शटडाउन लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...