बक्सर, अगस्त 7 -- पेज तीन के लिए --- रहे अलर्ट बिजली के तारों से सटे पेड़ों के डाल-डालियों की कटाई-छटाई की जाएगी 15 अगस्त से पहले शहर में लूज व लटके तारों को दुरूस्त करने का कार्य बक्सर, हिप्र। 08 अगस्त यानी आज सुबह 6 से 8 बजे तक टाउन फीडर की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस बाबत गुरूवार को बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के चरित्रवन पावर सब-स्टेशन द्वारा अहले सुबह दो घंटे के लिए टाउन फीडर की बिजली बंद बंद रखी जाएगी। ऐसे में टाउन फीडर से जुड़े मुहल्ले के लोगों को बिजली से संबंधित जरूरी कार्यों को लेकर परेशानी होगी। हालंकि इसके बाद निर्बाध रूप से बिजली शुरू हो जाएगी। दरअसल, टाउन फीडर इलाके में बिजली के तारों से सटे पेड़ों के डाल-डालियों की कटाई-छटाई की जाएगी। कंपनी के एसडीओ राम लखन राम ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण शहर के अलग-अ...