मैनपुरी, अप्रैल 28 -- नियमों को तोड़कर बाइक चलाने वालों के खिलाफ सोमवार को बड़ा अभियान चला गया। हिन्दुस्तान ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न होने की खबर का प्रकाशन किया तो यातायात विभाग एक्टिव हो गया। शहर भर में चेकिंग शुरू कराई गई। 210 वाहनों के चालान काट दिए गए। अचानक ये कार्रवाई हुई तो बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। नियम तोड़कर चलने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे नियमों का पालन करें अन्यथा चालान की कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। सोमवार को यातायात प्रभारी प्रदीप सेंगर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न तिराहों, चौराहों पर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कराई गई। उन बाइक सवारों को विशेष रूप से रोका गया जिन पर तीन सवारियां बैठी थीं। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। कानों में लीड लगी थी और बाइक चालक मोबाइल से बातें करते हुए जा रहे थे। ईसन नदी पुल...