हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा में दो सगे भाइयों की दो घंटे के अंतराल में मौत हो गई। परिवार के लोग एक के बाद एक दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। एक ही परिवार में दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया। गांव कोटा निवासी 35 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र बासदेव गुरुवार की सुबह गांव में आग पर हाथ सेंक रहा था। इसी दौरान उसकी तबियत अचानक खराब हो गई और वह अचेत हो गया। इस बात की जानकरी होने पर मोहल्ले के लोग उसे सुबह करीब 09:55 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। बड़े भाई की मौत की जानकारी होने पर 30 वर्षीय छोटे भाई बॉबी पुत्र बासुदेव को घबराहट हुई।...