मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- शोल्डर : लक्ष्मी चौक से बैरिया के बीच सड़क पर चार जगहों पर भारी जलजमाव शहर पानी-पानी : - आमगोला पुल के नीचे लगा पानी, दादर पेठिया का अधिकतर हिस्सा डूबा - नकुलवा चौक के पास रोड पर बह रहा नाले का पानी, आवागमन में परेशानी मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर में शुक्रवार की दोपहर दो घंटे की झमाझम बारिश के बाद दो दर्जन से अधिक गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए। कई इलाकों में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा। वार्ड संख्या एक में दादर पेठिया का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब गया। कई घरों के दरवाजे तक पानी लगा है। सरस्वती नगर मोहल्ले में जलजमाव के बीच लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है। वार्ड संख्या दो के अंतर्गत झिटकहियां रोड में एक फीट तक पानी लग गया है। लक्ष्मी चौक से बैरिया के बीच मेन रोड में चार जगहों पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर...