पीलीभीत, अप्रैल 25 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद की दो ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत विलासपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद रफी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में संचालित गौवंशीय पशु अस्थाई आश्रय स्थलों का 18 अप्रैल को औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान एसडीएम नागेंद्र पांडेय, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि व अन्य स्टाफ मौजूद मिले। निरीक्षण के दौरान चारे में हरा चारा उपलब्ध नहीं पाया गया। इस पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए थे। पदीय दायित्वों का भली भांति निवर्हन न करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी है। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया है कि सात दिन के अंदर अपन...