शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला निवासी सराय काइयां शाहजहांपुर की ओर से मिर्जापुर थाने में गौतस्करी के दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया। राहुल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो पिकअप में 12 गौवंशीय पशुओं को ठूंस कर बैठाया हुआ देखा। राहुल ने पुलिस को बताया कि गोवंशीय पशु तस्करी करके ले जा रहे थे। दोनों ड्राइवर के प्रमोद कुमार निवासी ग्राम जरियनपुर, देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम नुकरा है। राहुल गाड़ियां लेकर थाने गए। इसके बाद राहुल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...