मऊ, जून 2 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र में पुलिस अपराध, अपराधियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ग्राम भीखमपुर से दो गोवंशीय पशु के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। एचएसओ योगेश यादव, उप निरीक्षक विरेन्द्र प्रताप हमराही सिपाहियों के साथ शनिवार की रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात्रि करीब 2.40 बजे ग्राम भीखमपुर के समीप एक व्यक्ति दो गोवंशीय पशुओं को लेकर पैदल जा रहा था। पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम गुलजार उर्फ गुडड् पुत्र भुट्टी निवासी भीखमपुर बताया। पुलिस ने दो गोवंशीय पशुओं के साथ तस्कर को पकड़कर थाने लाई। रविवार की सुबह पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।

हिंदी ...