साहिबगंज, नवम्बर 23 -- कोटालपोखर। गगन पहाड़ी गांव की शकील देवी व मालती देवी के बीच पारिवारिक विवाद लेकर तु-तु मैं-मैं होते होते बात मारपीट तक पहुंच गयी। इसमें शकील देवी ने अपनी छोटी गोतनी के सिर पर पत्थर चला कर मार दिया। जिससे छोटकी गोतनी के सिर पर चोट लगने से लहू लुहान हो गयी ।खेत धान कटनी कर रहे दोनों के पति ने घर पहुंचकर मामला शांत कराया। घायल मालती को स्थानीय चिकित्सक पास इलाज के लिए ले जाकर इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...