भभुआ, जून 27 -- अधौरा। स्थानीय थाने की पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर दो गैरजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में अधौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र ददन सिंह तथा उरांव डीह निवासी गोपाल उरांव के पुत्र विजय उरांव शामिल हैं। पुलिस ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद उन्हें भभुआ न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया। बारिश के बाद निकली धूप की गर्मी से परेशानी भगवानपुर। प्रखंड में बारिश के बाद निकली धूप के कारण उमसभरी गर्मी ने आमजनों की परेशानी बढ़ा दी है। चार-पांच दिनों तक बीच-बीच में बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। बुधवार को तीखी धूप निकली। गुरुवार को भी रिमझिम बारिश हुई। लेकिन, शुक्रवार को भी धरती पर धूप पसर गई। ऐसे में बढ़ी गर्मी के का...