देवरिया, जनवरी 25 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चांदपार अंडरपास के समीप से पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। भटनी पुलिस शुक्रवार की रात गश्त पर थी। चांदपार अंडरपास के पास जब पुलिस पहुंची तो दो युवक पुलिस टीम को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पंकज कुमार निवासी परसौनी थाना भटनी व विकास कुमार निवासी पुरना छापर थाना भटनी बताया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का केस है। दोनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...