श्रावस्ती, जून 19 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र में तैनात कर्मचारी दो गुटो में बंटे नजर आए। जिसे देखते हुए डीएफओ के निर्देश पर वनक्षेत्राधिकारी की ओर से कर्मचारियों का बीट बदल दिया गया। काफी दिनों से कर्मचारियों में खींचतान चल रही थी। इस पर डीएफओ के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र त्रिपाठी की ओर से कर्मचारियों के बीट में बदलाव करते हुए वनरक्षक रवि रत्नेश को औसानकुंडी बीट से हटाकर सुजानडीह बीट में भेजा गया। साथ ही राम शंकर को सुजानडीह बीट से औसानकुंडी बीट भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...