प्रयागराज, जुलाई 4 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए सी ब्लॉक में शुक्रवार रात दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई। सूचना पर नैनी पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि किसी बात को लेकर आधा दर्जन युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद वहां कुछ बाइक सवार पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मामले में चौकी प्रभारी एडीए राजेश राय ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...