जहानाबाद, मई 9 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के पूर्णा विगहा गांव आपसी विवाद में दो पक्ष में मारपीट की घटना हो गई। घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के अखिलेश मांझी, योगेंद्र मांझी और विजय मांझी जबकि दूसरे पक्ष के राजीव मांझी, वृंदा देवी, विकास कुमार ,सोनू मांझी, और सीमा कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में किया गया। घटना के बारे में बताया गया कि दीवाल उठाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट की घटना हो गई ।घटना के बारे में दोनों पक्ष से थाने में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...