लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- खीरी कस्बे के मोहल्ला अरनीखाना निवासी एक महिला ने विप​​क्षियों पर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने मोहल्ले के ही चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस की जांच में लूट की कहानी फर्जी निकली है। पुलिस के अनुसार जुएं के पैसों को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ला निवासी अन्नी ने बताया ​कि उसका बेटा सद्दाम भैंस लेने के लिए एक लाख रुपया लेकर घर से गया था। वह जलनिगम पहुंचा ही था इसी दौरान नसीम, साजन, राहुल व पड़ोसी फैदियाज ने उससे एक लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गये। आरोप है कि उक्त लोगों ने घर आकर रुपये वापस ले जाने की बात कही थी, लेकिन घर जाने के बाद भी रुपये नहीं दिए। इधर, हेमंत राय ने बताया कि मामला जुएं के रुपयों से जुड़ा है। अन्नी पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई की जा ...