मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा गांव में 6 नवंबर की देर रात 1:30 बजे शादी समारोह में एक पार्टी के समर्थकों और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच मारपीट मामले में केस दर्ज हुआ है। थानेदार सुभाष मुखिया के बयान पर निर्दलीय उम्मीदवार सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए दोनों पक्षों से कुल 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गोपालपुर नेउरा निवासी शिवचंद्र महतो की पुत्री की शादी में एक पार्टी के समर्थकों और निर्दलीय उम्मीदवार के भतीजा चंदन कुमार सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों ओर से मिथिलेश कुमार, बिट्टू कुमार, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार सिंह जख्मी हो गए थे। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा र...