मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मीनापुर। रामपुरहरि थाने के धरमपुर नारायण गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे ताजिया जुलूस से लौटने के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जुलूस से लौटने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हुई है। शिकायत नहीं मिली है, वैसे मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...