जहानाबाद, जनवरी 2 -- जहानाबाद। आरोपितों को पकड़ने और विधि व्यवस्था के मधेनजर वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में टेहटा और कल्पा थाने की पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की। टेहटा थाने की पुलिस ने मलाठी गांव के निवासी रंजीत कुमार को पकड़ा। वे पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं जबकि कल्पा थाने की पुलिस ने पटना के रानीपुर निवासी गोविंद शर्मा को शराब के मामले में गिरफ्तार किया। इसके अलावे विभिन्न इलाके में वाहन चेकिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर सात हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...