पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत जिले में बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृता में दो वाहनों पर असलाहों के रखे होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने देखा तो केवल अफवाह निकली। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया है। बीसलपुर के गांव अमृता में देर रात एक युवक ने फोन पर 112 पुलिस को सूचना दी कि अमृता गांव में दो ईको कारों पर असलाह भरे हुए हैं। यह सूचना सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो केवल अफवाह थी किसी भी गाड़ी पर कोई असलाह नहीं था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले मुस्कान श्रीवास्तव, प्रियांशू भारद्वाज, अमरीश कुमार व आलोक कुमार को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...