मथुरा, दिसम्बर 12 -- स्टैंड पर खड़ी दो गाड़ियों की बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन एफआईआर हुई और न चोर पकड़े जा सके हैं जबकि पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है। गोविन्द घेरा निवासी भानू सिसौदिया ने अपनी दो मैजिक गाड़ी रोजाना की तरह राजपूती स्टैंड पर खड़ी की थी। पांच दिसंबर की रात को गाड़ियों की बैटरी चोरी कर ली गई। छह दिसंबर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है जिसकी शिकायत वीरेंद्र सिंह द्वारा सात अगस्त को की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...