धनबाद, मई 16 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तिसरा थाना क्षेत्र के नोर्थ तिसरा स्थित डोजर सेक्शन में गुरुवार को अपराधियों ने सेंधमारी कर तथा दो गार्ड को बंधक बनाकर एक बड़ा बैट्री और दस बठखारा लूट ले गए। घटना की जानकारी गार्ड द्वारा रात में ही एनटी एसटी जीनागोरा प्रबंधन को दी गई।इधर प्रबंधन का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है। गार्ड रंजीत और विजय से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद स्थानीय थाना को लिखित शिकायत की जायेगी। बताते हैं कि नोर्थ तिसरा डोजर सेक्शन के बगल में ही कांटा घर है। पहले चोर डोजर सेक्शन में सेंधमारी कर डोजर सेक्शन में घुंसे लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगने पर अपराधी कांटा घर में घुस गए। वहां रखें दस बटखारे जिसका वजन 250 किलो तथा एक पुराना बैट्री ले गए । इधर एंटी एसटी जीनागोरा परियोजना के पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है।...